Birthday Special: 81 वर्ष की हुईं अभिनेत्री निम्मी, इस वजह से ठुकरा दिया था हॉलीवुड का ऑफर!
बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में से निम्मी बहुत प्रसिद्ध रही हैं। उनका असली नाम ‘नवाब बानू’ है। अभिनेत्री निम्मी का जन्म 18 फरवरी, 1933 को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हुआ था। निम्मी की मां का नाम वहीदन था जो अपने दौर की मशहूर गायिका और अभिनेत्री थीं। वहीं उनके पिता अब्दुल हकीम मिलिट्री में …
बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में से निम्मी बहुत प्रसिद्ध रही हैं। उनका असली नाम ‘नवाब बानू’ है। अभिनेत्री निम्मी का जन्म 18 फरवरी, 1933 को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हुआ था। निम्मी की मां का नाम वहीदन था जो अपने दौर की मशहूर गायिका और अभिनेत्री थीं। वहीं उनके पिता अब्दुल हकीम मिलिट्री में ठेकेदार थे। निम्मी की फिल्मी शुरुआत सहायक अभिनेत्री के तौर पर राज कपूर और नर्गिस अभिनीत फिल्म ‘बरसात’ (1949) से हुई थी। निम्मी ने नर्गिस के साथ ‘दीदार’ फिल्म भी की। उन्होंने मधुबाला के साथ ‘अमर’, सुरैया के साथ ‘शमा’, गीता बाली के साथ ‘उषा किरण’ और मीना कुमारी के साथ ‘चार दिल चार राहें’ आदि फिल्मों में काम किया।
निम्मी ने फिल्म ‘बेदर्दी’ (1951) में काम किया और अपने खुद के गीत गाए। ‘आन’ में निम्मी के नृत्य लोकप्रिय हुए। यह पहली हिंदी फिल्म थी, जिसका अत्यंत भव्य प्रीमियर लंदन में हुआ था। निर्देशक के. आसिफ की फिल्म ‘लव एंड गॉड’ उनकी आखिरी फिल्म थी। एक दिन काम करते वक्त निम्मी की मुलाकात लेखक अली रजा से हुई। संवाद की रिहर्सल में अली रजा ने निम्मी की मदद की।
बाद में अली रजा ने ही उनमें शायरी का शौकक पैदा कर दिया।

बाद में यह निकटता दोस्ती और प्यार में बदल गई। निम्मी ने लेखक-पटकथाकार अली रजा से शादी कर ली। निम्मी खूबसूरत आंखों वाली सम्मोहक अभिनेत्री मानी जाती हैं। फिल्म में उनकी भूमिका को कभी भी सहनायिका के रूप में नहीं लिया गया। उन पर बहुत-सी फ़िल्मों के यादगार गीत फिल्माए गए थे। फिलहाल, वह जुहू के एक अपार्टमेंट में अकेले रहती हैं।
हॉलीवुड से आया था ऑफर:
1952 में आई फिल्म ‘आन’ न केवल पहली फुल टेक्नीकलर फिल्म थी, बल्कि वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म भी थी। लंदन में इस फिल्म के वर्ल्डवाइड प्रीमियर के बाद उन्हें हॉलीवुड में काम करने का ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। इसका कारण मात्र इतना था कि उन्हें इंटिमेट सीन और चुंबन दृश्यों से काफी डर लगता था। उनके डर का कारण एक रुढ़िवादी मुस्लिम परिवार में उनका पैदा होना हो सकता है।
यह भी पढ़ें:-अभिनेत्री सनी लियोनी के साथ हुई ऑनलाइन ठगी, फ्रॉड ने पैन कार्ड का इस्तेमाल कर उठाया कर्ज
