आलिया भट्ट ने शेयर किया गंगूबाई काठियावाड़ी का नया पोस्टर, 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। View this post on Instagram A post shared by Alia Bhatt ?☀️ (@aliaabhatt) संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट लीड …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। इस फिल्म में आलिया,गंगूबाई काठियावाड़ी का रोल प्ले कर रही हैं। आलिया ने फिल्म से अपना यह नया पोस्टर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है।

आलिया ने कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि लिख देना कल अखबार में, आ रही है गंगु…एक हफ्ते में।

गौरतलब है कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ मुंबई के कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की मैडम गंगूबाई कोठेवाली के जीवन से प्रेरित है और हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के एक अध्याय पर आधारित है।

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में अजय देवगन विशेष भूमिका में नजर आयेंगे।

संबंधित समाचार