लखनऊ: महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की मनाई गई जयंती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय के सभागार में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस और महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित  किया गया। इस मौके पर डीआरएम सुरेश कुमार सपरा की अध्यक्षता में हिंदी राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक भी हुई। कार्यक्रम में डीआरएम ने बताया कि …

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय के सभागार में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस और महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित  किया गया। इस मौके पर डीआरएम सुरेश कुमार सपरा की अध्यक्षता में हिंदी राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक भी हुई। कार्यक्रम में डीआरएम ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। मातृभाषा दिवस के आयोजन से राष्ट्र भाषा का प्रचार होता है।

उन्होंने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि हिंदी साहित्य जगत में विशिष्ट स्थान रखने वाले साहित्यकार सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ जी की जयंती भी इसी दिन मनाई जाती है। निराला जी ने हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट रचनाएं मौजूद हैं, जिनका सभी को पठन-पाठन करना चाहिए। इस बैठक में मंडल पर प्रकाशित होने वाली राजभाषा पत्रिका ‘सारंग’ का विमोचन भी किया गया।

यह भी पढ़ें: AIMIM प्रमुख ओवैसी ने सपा-बसपा पर बोला हमला, लगाया यह गंभीर आरोप

संबंधित समाचार