मथुरा: फूलों की होली खेलने के बाद गुलाल तैयार करने में जुटीं महिला आश्रम सदन की माताएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा। मथुरा के वृंदावन श्री ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में फूलों की होली खेली जाती है। ठाकुरजी यानि हमारे प्रभु श्री कृष्ण जी की फूलों से सेवा होती है और उनको श्रृंगार करने के बाद भक्त फूलों की होली खेलते हैं। मंगलवार को वृंदावन स्थित चैतन्य विहार स्थित महिला आश्रय सदन की माताओं ने सबसे पहले …

मथुरा। मथुरा के वृंदावन श्री ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में फूलों की होली खेली जाती है। ठाकुरजी यानि हमारे प्रभु श्री कृष्ण जी की फूलों से सेवा होती है और उनको श्रृंगार करने के बाद भक्त फूलों की होली खेलते हैं। मंगलवार को वृंदावन स्थित चैतन्य विहार स्थित महिला आश्रय सदन की माताओं ने सबसे पहले फूलों की होली खेली और इसके बाद वो गुलाल बनाने में जुट गईं।

यहां पर करीब साढ़े तीन सौ निराश्रित माताएं निवास करती हैं। इनको स्वालंबी बनाने के लिए ही प्रदेश सरकार के महिला कल्याण विभाग की ब्रजगंधा प्रसार समिति इनसे गुलाल बनवाती है और फिर इसको मार्केट में बेच देती है। इन माताओं से हर्बल गुलाल के  अलावा मोमबत्ती, अगरबत्ती और गुलाब जल बनवाया जाता है। इसके बदले में इन माताओं को मेहनताना दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित के साथ कुछ स्पेशल प्लान कर रहे हैं वरुण धवन, तस्वीरें शेयर कर लिखा-धक-धक करने लगा…

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज