बाराबंकी: अप्राकृतिक संबंध के चलते की गई थी छात्र की नृशंस हत्या, दो गिरफ्तार
मसौली/ बाराबंकी। दोस्त की पार्टी में गये एक कालेज के शिक्षक ने अपने ही कालेज के एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी तथा शव को पास ही बह रहे नहर में फेंक दिया। हत्यारे के साथी की सूचना पर पहुंची मसौली व सफ़दरगंज पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घटना स्थल से थोड़ी …
मसौली/ बाराबंकी। दोस्त की पार्टी में गये एक कालेज के शिक्षक ने अपने ही कालेज के एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी तथा शव को पास ही बह रहे नहर में फेंक दिया। हत्यारे के साथी की सूचना पर पहुंची मसौली व सफ़दरगंज पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घटना स्थल से थोड़ी दूरी से ही शव को बरामद किया। पुलिस का कहना है कि तीनों युवक होमो सेक्सुअल थे। इसी को लेकर कुछ विवाद हुआ था।
शहर स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज में शिक्षण कार्य करने वाले बड़ेल निवासी चन्दन मिश्रा गुरुवार की देर रात अपने साथी बड़ेल निवासी आदित्य सिंह के साथ सागर इंस्टीट्यूट के निकट पार्टी में गया था। चन्दन मिश्रा अपने साथ कालेज के एक 19 वर्षीय छात्र लखपेड़ाबाग निवासी सुहेल पुत्र इकबाल हुसैन को भी ले गया था। शराब पार्टी में शराब पीने के बाद शिक्षक चन्दन मिश्रा ने पहले से छिपाकर लाये तेजधार दार हथियार से छात्र सुहेल पर हमला कर दिया और गर्दन काटकर छात्र को पास में बह रही नहर में फेंक दिया।
घटना की जानकारी आदित्य ने थाना मसौली को दी तो मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मौका मुआयना करते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिये। घटनास्थल पर मौजूद मसौली एव सफ़दरगंज पुलिस ने एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बरामद किया।
वाटर प्रूफ मोबाइल के जरिये मृतक की हुई शिनाख्त
गोताखोरों की मदद से नहर से निकाले गये छात्र के शव से बरामद मोबाईल वाटर प्रूफ होने पर जब पुलिस ने मोबाईल आन किया तो उस पर की गई कॉल पर शव की शिनाख्त मदीना मस्जिद लखपेड़ाबाग निवासी सुहेल पुत्र इकबाल हुसैन के रूप में हुई । पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
4 बजे घर से निकला था मृतक
लखपेड़ाबाग निवासी इकबाल हुसैन के 8 पुत्रों में मृतक सुहेल 7 नम्बर का पुत्र था तथा डीएवी कॉलेज में पढ़ाई के साथ सैलून में काम करता था गुरुवार की लगभग 4 बजे घर से निकला था तथा शाम को 7 बजे फोन किया गया तो स्विच ऑफ था। मृतक के परिजनों ने बताया कि रात्रि करीब 1 बजे हत्या की जानकारी हुई।
दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं । प्रथम दृष्टया पूछताछ में घटना का कारण अप्राकृतिक सामने आया है। घटना को योजनाबद्ध ढंग से अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: चुनाव को सकुशल निपटाने के लिए दोनों देश के जवान सीमा पर रहेंगे मुस्तैद
