महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने वानखेड़े स्टेडियम का किया दौरा, IPL 2022 की तैयारियों को परखा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को यहां एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम का दौरा किया और अगले महीने शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों की समीक्षा की। आईपीएल के मुकाबलों का आयोजन महाराष्ट्र के दो शहरों मुंबई और पुणे के चार स्टेडियम में 26 मार्च से किया जाएगा। Maharashtra is …

मुंबई। महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को यहां एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम का दौरा किया और अगले महीने शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों की समीक्षा की। आईपीएल के मुकाबलों का आयोजन महाराष्ट्र के दो शहरों मुंबई और पुणे के चार स्टेडियम में 26 मार्च से किया जाएगा।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने कहा, ”माननीय मंत्री आदित्य ठाकरे ने वानखेड़े स्टेडियम और मुंबई क्रिकेट संघ/भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यालय का दौरा किया और आगामी आईपीएल 2022 के इंतजाम का जायजा लिया।”

 

बीसीसीआई सीईओ और आईपीएल सीईओ हेमांग अमीन, मुंबई टी20 लीग के चेयरमैन मिलिंद नार्वेकर और एमसीए शीर्ष परिषद के सदस्य अजिंक्य नाईक और नदीम मेमन आदित्य के साथ चर्चा के लिए मौजूद थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे हैं। सदस्य ने कहा, ”यह महाराष्ट्र के लिए बड़ी खेल प्रतियोगिता होगी।”

महाराष्ट्र के खेल मंत्री को आईपीएल मैचों में दर्शकों की मौजूदगी की उम्मीद
मुंबई। महाराष्ट्र के खेल मंत्री सुनील केदार ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 26 मार्च से महाराष्ट्र में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के लिए दर्शकों को अनुमति दी जाएगी। इस टूर्नामेंट के आगामी सत्र के लीग मैच चार स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (ब्रेबोर्न स्टेडियम), डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम शामिल है। केदार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ” मुझे उम्मीद है कि जब आईपीएल मैच होंगे, उस समय ऐसा माहौल ऐसा होगा कि लोगों को स्टेडियम में जाने की अनुमति होगी।” उन्होंने कहा, ” यह खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन होगा और यह एक अच्छा अवसर होगा जहां लोग एक साथ आ सकते हैं। कोरोना वायरस के कारण लोग पिछले डेढ़ से दो साल से घरों में बैठे हैं। हम इसकी उम्मीद कर सकते हैं। ”

ये भी पढ़ें : Mexican Open : डेनिल मेदवेदेव को सीधे सेट में हराकर राफेल नडाल फाइनल में, अब कैमरून नोरी से होगी भिड़ंत

संबंधित समाचार