दिल्ली के नरेला में एक कारखाने में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह एक कारखाने में आग लग गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस को आग लगने की सूचना पूर्वाह्न 11 बजकर तीन मिनट पर मिली। उन्होंने बताया कि जानवरों के लिए चटाई बनाने वाली कंपनी मेसर्स ताज प्लास्टिक्स के …
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह एक कारखाने में आग लग गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस को आग लगने की सूचना पूर्वाह्न 11 बजकर तीन मिनट पर मिली। उन्होंने बताया कि जानवरों के लिए चटाई बनाने वाली कंपनी मेसर्स ताज प्लास्टिक्स के कारखाने में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के समय किसी भी व्यक्ति के कारखाने के अंदर होने की सूचना नहीं है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं तथा आसपास के दमकल केंद्रों से और गाड़ियों के घटनास्थल की ओर रवाना होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है।
इसे भी पढ़ें-
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
