बरेली: आम, पपीता और केले की खेती का लक्ष्य पूरा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। शासन की ओर से आम, पपीता, अमरूद और केले की खेती के लिए उद्यान विभाग को मिले लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसके लिए किसानों की जागरुकता का विशेष योगदान रहा। वर्ष 2021-22 में विभाग को दस हेक्टेयर आम, छह-छह हेक्टेयर पपीता व अमरूद और 11 हेक्टयेर केले …

बरेली,अमृत विचार। शासन की ओर से आम, पपीता, अमरूद और केले की खेती के लिए उद्यान विभाग को मिले लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसके लिए किसानों की जागरुकता का विशेष योगदान रहा। वर्ष 2021-22 में विभाग को दस हेक्टेयर आम, छह-छह हेक्टेयर पपीता व अमरूद और 11 हेक्टयेर केले की खेती कराने का लक्ष्य मिला था।

जिसके लिए किसानों को पंजीकरण कराना था। विभाग के अनुसार 30 से अधिक किसानों ने जागरुक के चलते योजनाओं का लाभ लिया। जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक ने बताया कि उद्यान विभाग की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ धरातल पर किसानों को मिले इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

सब्जियों के बीजों का लक्ष्य भी हुआ पूरा
उद्यान विभाग की ओर से दलहन-तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए शासन की ओर से सब्जियों के बीज व अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना का जिले के लगभग 70 से अधिक किसानों ने लाभ लिया है। इसके लिए शासन की ओर से 80 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया था। इस योजना के तहत विभाग की ओर से एक किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए बीज उपलब्ध कराए जाते है। वहीं, एक हेक्टेयर में 20 हजार रुपये का अनुदान विभाग की ओर से दिया जाता है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: डीआईओएस ने जाना कैसी चल रही छात्रों की स्वाध्यय कक्ष में पढ़ाई

संबंधित समाचार