लखनऊ: नगर निगम की कार्रवाई में फंसा चौकीदार, पुलिस ने निकाला बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी के लाटूश रोड स्थित बाजार की कई दुकानों को जिनकी संख्या 50 के करीब बताई जा रही है, बृहस्पतिवार को निगम की टीम ने उन दुकानों को सील कर दिया है। सीलिंग की इस कार्रवाई के दौरान मार्केट के अंदर मौजूद चौकीदार भी फंस गया, हद तो तब हो गई जब जानकारी होने …

लखनऊ। राजधानी के लाटूश रोड स्थित बाजार की कई दुकानों को जिनकी संख्या 50 के करीब बताई जा रही है, बृहस्पतिवार को निगम की टीम ने उन दुकानों को सील कर दिया है। सीलिंग की इस कार्रवाई के दौरान मार्केट के अंदर मौजूद चौकीदार भी फंस गया, हद तो तब हो गई जब जानकारी होने के बाद भी नगर निगम की टीम चौकीदार को निकालने के बजाए वहां से चलती बनी, जब इस बात की जानकारी व्यापारियों को हुई तब जाकर कहीं चौकीदार आजाद हो सका।

दरअसल, आज जानी गुरुवार के दिन नगर निगम की टीम ने जिन दुकानों का हाउस टैक्स बकाया था, उनको सील कर दिया। इस दौरान बाजार का एक चौकीदार जिसका नाम कमलेश बताया जा रहा है, वह दुकान के अंदर ही फंस गया। जब इस बात की जानकारी वहां के व्यापारियों को हुई, तब पुलिस को पूरे घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार को आजाद कराया।

व्यापारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक जिस मार्केट को सील किया गया है,उसमें करीब 50 दुकानें हैं, कोरोना काल में व्यापार ठप होने की वजह से कई दुकानों का हाउस टैक्स नहीं जमा हो सका। उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जैसे ही चुनाव खत्म हुआ हम लोगों के ऊपर डंडा चलाना शुरु कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज गुरुवार के दिन बाजार बंद रहता है, इस दौरान नगर निगम ने कार्रवाई की है, यदि यह कार्रवाई कल की जाती तो वहां पर मौजूद कई ऐसे दुकानदार भी थे, जिनका हाउस टैक्स जमा हो चुका है।

व्यापारियों में आक्रोश

व्यापारी नवीन अरोरा ने बताया कि लाटूश रोड पर हाउस टैक्स जमा होने के बावजूद दुकान सीज की गई। दुकानदार ने अधिकारियों को बताया भी कि उसके पास सभी रसीदें पूरा हाउस टैक्स जमा होने की हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने एक न सुनी और अपनी कार्यवाही कर दी और दुकान सील कर दी गई। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा की गई है कार्रवाई सिर्फ व्यापारियों को परेशान करने के लिए की गई है।

पढ़ें-WhatsApp यूजर्स के लिए 9 नए फीचर, मैसेज रिएक्‍शन फीचर के साथ ग्रुप एडमिन को मिलेगी Super Power

संबंधित समाचार