बिजनौर : अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर/नूरपुर, अमृत विचार। बुधवार देर शाम मुरादाबाद मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर कोल्हू के मजदूर की मौत हो गई। वह साइकिल से अपने घर से खाना लेकर लौट रहे थे। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। थाना अंतर्गत गांव हसुपुरा निवासी बुद्ध सिंह (50) पुत्र हरस्वरूप सिंह गांव में …

बिजनौर/नूरपुर, अमृत विचार। बुधवार देर शाम मुरादाबाद मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर कोल्हू के मजदूर की मौत हो गई। वह साइकिल से अपने घर से खाना लेकर लौट रहे थे। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

थाना अंतर्गत गांव हसुपुरा निवासी बुद्ध सिंह (50) पुत्र हरस्वरूप सिंह गांव में ही एक गन्ना कोल्हू पर मजदूरी करते थे। बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम वह साइकिल पर सवार होकर अपने घर से खाना लेकर कोल्हू पर जा रहे थे। मुरादाबाद हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तहरीर आने पर कार्रवाई की बात कही है।

संबंधित समाचार