पीलीभीत: पीडब्ल्यूडी जेई के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी, मामले में मांगी विधिक राय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। सरकारी आवास से 40.99 लाख रुपये की बरामदगी होने के बाद जेल में बंद पीडब्ल्यूडी के जेई की मुश्किलें बरकरार हैं। सीओ सिटी ने मामले में विवेचना पूरी कर ली है। चार्जशीट दाखिल करने से पहले इस मामले में विधिक राय मांगी गई है। विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का पालन कराने …

पीलीभीत, अमृत विचार। सरकारी आवास से 40.99 लाख रुपये की बरामदगी होने के बाद जेल में बंद पीडब्ल्यूडी के जेई की मुश्किलें बरकरार हैं। सीओ सिटी ने मामले में विवेचना पूरी कर ली है। चार्जशीट दाखिल करने से पहले इस मामले में विधिक राय मांगी गई है।
विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से एफएसटी टीम गठित की गई थी। टीम को सूचना मिली थी कि चुनाव में अवैध तरीके से इस्तेमाल करने को मोटी रकम पीडब्ल्यूडी के जेई मुकेश कुमार के सरकारी आवास में रखी गई है।

अधिकारियों के निर्देश पर एफएसटी टीम ने पांच फरवरी की रात पुलिस को साथ लेकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस परिसर स्थित जेई के आवास पर छापा मारा था। जेई के सरकारी आवास से टीम को 40 लाख 99 हजार 300 रुपये नकद मिले थे। जिसका वह कोई हिसाब नहीं दे सका था। दूसरे दिन कोतवाली में एफएसटी टीम के प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह की ओर से कोतवाली में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जेई को बरेली स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। मामले की विवेचना कर रहे सीओ सिटी सुनील दत्त ने प्रकरण में सभी तथ्यों पर छानबीन की।

छापा मारने वाली टीम के समस्त सदस्यों समेत प्रकरण से जुड़े अन्य लोगों के बयान दर्ज किए हैं। विवेचना लगभग पूरी की जा चुकी है। अब चार्जशीट की तैयारी है। किसी तरह की कोई कमी न रह जाए, इसके लिए सीओ सिटी ने विधिक राय मांगी है। इसका जवाब मिलने का इंतजार है, फिर जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-

पीलीभीत: बीसलपुर के मोहम्मद मियां का निकला नहर में मिला शव

 

संबंधित समाचार