लखीमपुर खीरी: तिकुनिया हिंसा कांड की सुनवाई टली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर खीरी,अमृतविचार।  तिकुनियां हिंसा मामले में गुरुवार को भी अदालत की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। जिला जज मुकेश मिश्र ने मामले की सुनवाई के लिए अब 16 मार्च की तारीख लगाई है। साथ ही आगे बढ़ा दी है। तिकुनिया हिंसा कांड मामले में गुरुवार को जिला जज मुकेश मिश्रा की अदालत में सरकार बनाम …

लखीमपुर खीरी,अमृतविचार।  तिकुनियां हिंसा मामले में गुरुवार को भी अदालत की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। जिला जज मुकेश मिश्र ने मामले की सुनवाई के लिए अब 16 मार्च की तारीख लगाई है। साथ ही आगे बढ़ा दी है।
तिकुनिया हिंसा कांड मामले में गुरुवार को जिला जज मुकेश मिश्रा की अदालत में सरकार बनाम आशीष मिश्र मोनू आदि की सुनवाई गुरुवार को नीयत थी।

अपने वकील के साथ मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू अदालत में हाजिर हुए। ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र शुक्ला भी अपने वकील अनिल त्रिवेदी के साथ अदालत में हाजिर हुए लेकिन चुनाव ड्यूटी में फोर्स लगी होने के कारण जिला जेल से बाकी आरोपी अदालत में नहीं लाया जा सके, जिससे चार्ज बनने की कार्यवाही पूरी न हो सकी।

सभी की वीसीआर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई। वहीं क्रॉस केस के मामले में सरकार बनाम गुरविंदर सिंह आदि शीर्षक से लंबित चार आरोपियों की पेशी भी आज आगे बढ़ गई अदालत ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से तलब करते हुए 16 मार्च की तारीख लगाई है।

ये भी पढ़ें-

लखीमपुर खीरी: चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा ई रिक्शा, महिला गिरफ्तार

संबंधित समाचार