लखनऊ: क्लब की सदस्यता के नाम पर चिकित्साधिकारी से ठगे 48 हजार रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ दीपक कुमार मौर्या को क्लब महिंद्रा की सदस्यता दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने 48 हजार रुपए की ठगी कर ली। डॉ दीपक ने कृष्णानगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। डॉ. दीपक ने बताया कि 20 नवंबर को उनकी शादी हुई थी। …

लखनऊ। कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ दीपक कुमार मौर्या को क्लब महिंद्रा की सदस्यता दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने 48 हजार रुपए की ठगी कर ली। डॉ दीपक ने कृष्णानगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

डॉ. दीपक ने बताया कि 20 नवंबर को उनकी शादी हुई थी। उन्होंने गोवा घूमने के लिए क्लब महिंद्रा के वेबसाइट पर मेंम्बरशिप के लिए लखनऊ ब्रांच में आवेदन किया था। कंपनी की ओर से बताया गया था कि मेम्बरशिप लेने के बाद गोवा में क्लब महिंद्रा के रिजॉर्ट में कमरा बुक हो जाएगा।

इसपर उन्होंने अपने खाते से 47,916 रुपये बताए गए खाते में भेजकर पत्नी आंचल सिंह के नाम पर क्लब महिंद्रा की मेम्बरशिप ले ली। पर रुपये भेजने के बाद एजेंट कमर खाली न होने की बात कहकर टालमटोल करने लगा। जब दीपक ने मेन ब्रांच में किया तो पता चला कि लखनऊ ब्रांच के एजेंट द्वारा अभी तक कोई पेमेंट ही नहीं की है।

यह भी पढ़ें; लखनऊ: बीएड में दाखिले का झांसा देकर सेवानिवृत्त दरोगा से ठगे 79 हजार रुपए

संबंधित समाचार