जल्द ही पटरी पर वापस लौटेंगी मेमू ट्रेनें, लखनऊ से कई रूटों पर फिर शुरू होगा संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मेल-एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों के बाद अब मेमू ट्रेनों का संचालन जल्द ही पटरी पर लौटेगा। इससे दैनिक यात्रियों को खासी राहत मिलेगी। दो साल से यार्ड में खड़ी मेमू ट्रेनों को पटरी पर लाने के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को मेमू संचालन के लिए आदेश …

लखनऊ। मेल-एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों के बाद अब मेमू ट्रेनों का संचालन जल्द ही पटरी पर लौटेगा। इससे दैनिक यात्रियों को खासी राहत मिलेगी। दो साल से यार्ड में खड़ी मेमू ट्रेनों को पटरी पर लाने के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को मेमू संचालन के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही पटरियों की मरम्मत का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। ऐसे में लखनऊ से कानपुर और अन्य रूटों पर मेमू का संचालन जल्द शुरू हो जाएगा।

लखनऊ से चलने वाली मेमू ट्रेन का संचालन रेलवे प्रशासन ने कोरोना के चलते बंद कर दिया था। कोविड संक्रमण कम होने के बाद रेलवे फिर इनके संचालन की तैयारी में जुट गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दैनिक यात्रियों की मांग पर रेलवे बोर्ड ने बीते दिसंबर में ही मेमू ट्रेन चलाने के निर्देश जारी कर दिए थे। ऐसे में लखनऊ से कानपुर, बाराबंकी, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सीतापुर रूट पर मेमू जल्द ही दौड़ती नजर आएंगी।

दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि लखनऊ से कानपुर, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर आदि रूटों पर मेमू का संचालन शुरू होने से उन दैनिक यात्रियों काे राहत मिलेगी जो अभी तक महंगा किराया देकर रोडवेज बसों में सफर करने को मजबूर हैं। रेलवे बोर्ड के आदेश करने के बाद भी जोन मेमू ट्रेनों के संचालन में आना-कानी कर रहा है। वह इसका संचालन करने से बच रहा है।

रेल परियोजनाओं के कई निर्माण कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। उसके बाद मेमू ट्रेनें चलाए जाने की तैयारी है। मेमू ट्रेन के मरम्मत का काम शुरू हो चुका है…रेखा शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक।

संबंधित समाचार