कानपुर: कीमत बढ़ने का खौफ, पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी लाइन, केंद्रीय मंत्री के बयान के बाद डरे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। चुनाव के कारण हमने कीमतें नहीं बढ़ाई थीं। यह कहना गलत होगा। तेल की कीमतों को लेकर कंपनियों को तय करना होगा, क्योंकि उनको भी बाजार में बने रहना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार कीमत तय होती है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह के इस बयान के बाद लोगों में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने …

कानपुर। चुनाव के कारण हमने कीमतें नहीं बढ़ाई थीं। यह कहना गलत होगा। तेल की कीमतों को लेकर कंपनियों को तय करना होगा, क्योंकि उनको भी बाजार में बने रहना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार कीमत तय होती है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह के इस बयान के बाद लोगों में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का खौफ बैठ गया है।

इसलिए मंगलवार को नगर के पेट्रोल पंपों में डीजल-पेट्रोल से गाड़ियों के टैंक फुल कराने को लोगों की भीड़ उमड़ी। सोमवार की रात को डीजल की किल्लत ने लोगों की धड़कनें औश्र तेज कर दीं, लेकिन मंगलवार को स्थिति सामान्य हो गई। मंगलवार की सुबह पंपों पर पेट्रोल 94..98 रुपये व डीजल 86.52 रुपये लीटर रहा, लेकिन पूरे दिन गाड़ियों के टैंक फुल कराने को लाइन लगी रही। इससे पंप संचालकों की आमदनी भी अचानक बढ़ गई है।

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने पेट्रोल-डीजल के रेट कुछ कम किए थे। पेट्रोलियम मंत्री के बयान और परिणाम घोषित होने के बाद रेट बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने से संभावना और प्रबल हो गई है।

अभी पेट्रोल व डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। इसकी आपूर्ति भी पर्या’ है। आगे क्या होगा यह भविष्य पर निर्भर है…सुनील शरण गर्ग, महासचिव, पेट्रोल एंड एचएसडी डीलर्स एसोसिएशन।

संबंधित समाचार