UP Election Result: हार में भी सपा को मिली बड़ी जीत, जानें कैसे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के रिजल्ट ने कई रिकार्ड को तोड़ा है। सपा अध्यक्ष भले ही सीएम की साट पर इस बार फिर न बैठ पाएं लेकिन वोटों के मामले में यह उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। समाजवादी पार्टी के वोट शेयर में भी करीब 10 फीसदी का उछाल आया है, जबकि बसपा और कांग्रेस को इस मामले …

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के रिजल्ट ने कई रिकार्ड को तोड़ा है। सपा अध्यक्ष भले ही सीएम की साट पर इस बार फिर न बैठ पाएं लेकिन वोटों के मामले में यह उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। समाजवादी पार्टी के वोट शेयर में भी करीब 10 फीसदी का उछाल आया है, जबकि बसपा और कांग्रेस को इस मामले में नुकसान उठाना पड़ा।

सपा की बात करें तो पार्टी को 2017 में 21.8 फीसदी वोट शेयर मिले थे और अखिलेश इस बार पार्टी को 32 फीसदी वोट दिलाने में कामयाब रहे। भले ही सपा बहुमत से काफी दूर रह गई, लेकिन अखिलेश ने पार्टी को उसके इतिहास का सबसे बड़ा जनाधार दिलाया है।

बसपा का वोट शेयर 22.2 फीसदी से घटकर 12.7 फीसदी हो गया। कांग्रेस 6.3 फीसदी से घटकर 2.4 फीसदी पर रह गई, जोकि रालोद के 3 फीसदी से कम है। सीटों की बात करें तो भाजपा गठबंधन को 273 सीटों पर जीत मिली है तो सपा गठबंधन 125 सीटें जीतने में कामयाब रहा। कांग्रेस को 2 सीटें मिलीं तो बसपा महज 1 सीट पर जीत पाई, अन्य के खाते में 2 सीटें गई हैं।

पढ़ें- मथुरा: आज बरसाना में खेली जाएगी लट्ठमार होली, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

संबंधित समाचार