मुरादाबाद : आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई, दी कैल्शियम की गोलियां
मुरादाबाद/अमृत विचार। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से आयोजित पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई। कार्यक्रम में पोषक आहार वितरण के साथ बेहतर पोषण और प्रसवपूर्व जांच की जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुपमा शांडिल्य ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद में पोषण अभियान …
मुरादाबाद/अमृत विचार। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से आयोजित पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई। कार्यक्रम में पोषक आहार वितरण के साथ बेहतर पोषण और प्रसवपूर्व जांच की जानकारी दी गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुपमा शांडिल्य ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद में पोषण अभियान शुरू हो गया है इसमें बच्चों के वजन से लेकर गर्भवती महिलाओं के गोद भराई वह किशोरियों को कैल्शियम की गोली वितरण करने समेत अन्य कार्यक्रम शामिल है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर क्षेत्र स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन सीडीपीओ व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कराया गया।
गोदभराई दिवस मनाने को लेकर विभाग का उद्देश्य महिलाओं में पोषण को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। गर्भावस्था में खान-पान का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान अतिरिक्त वसा की जरूरत को पूरा करने के लिए चिकनाई पूर्ण खाद्य पदार्थों का सेवन करें। साथ ही जिन महिलाओं में खून की कमी हो, इसके लिए महिलाओं को कैल्शियम आयरन की गोलियां वितरित की गई ।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सोशल मीडिया पर बनाई फेक आईडी तो होगी कार्रवाई, 21 फर्जी फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट कराए बंद
