मुरादाबाद : जमीन के नाम पर मां-बेटे ने साढ़े नौ लाख हड़पे
मुरादाबाद /अमृत विचार। जमीन के नाम पर मां-बेटे ने मिलकर साढ़े नौ लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोपियों ने बाद में यह जमीन 16 लाख रुपये में दूसरे को बेच दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। नागफनी थानाक्षेत्र की शिव विहार कॉलोनी बंगला गांव निवासी काजल सक्सेना ने शनिवार को …
मुरादाबाद /अमृत विचार। जमीन के नाम पर मां-बेटे ने मिलकर साढ़े नौ लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोपियों ने बाद में यह जमीन 16 लाख रुपये में दूसरे को बेच दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है।
नागफनी थानाक्षेत्र की शिव विहार कॉलोनी बंगला गांव निवासी काजल सक्सेना ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। उन्होंने शिकायतों की सुनवाई कर रहे एसपी देहात विद्यासागर मिश्र को बताया कि बंगला गांव निवासी महिला से डिप्टीगंज रोड स्थित 22.82 वर्ग मीटर जमीन का सौदा 10 लाख रुपये में किया था। पीड़िता के अनुसार उन्होंने साढ़े नौ लाख रुपये दे दिए थे।
इसके बाद 11 दिसंबर 2019 को बिना कब्जा किए उपनिबंधक सदर द्वितीय के कार्यालय में इसका करार कर लिया। इसमें 11 महीने के बाद बैनामा कराने की बात तय हुई थी। करार के बाद काजल ने आरोपी महिला व उनके बेटे से कई बार बैनामा कराने को कहा, लेकिन वह टालते रहे। आरोप है कि इस दौरान आरोपी मां-बेटे ने इसी जमीन को 16 लाख रुपये में 10 नवंबर 2020 को बंगला गांव निवासी पार्वती देवी पत्नी जसवंत सिंह को बेच दिया।
आरोपियों ने 10 नवंबर को बैनामा करा दिया। पीड़िता के अनुसार आरोपी मां-बेटे ने धोखाधड़ी और बेईमानी करके जमीन के नाम पर उनके साढ़े नौ लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी रकम दिलाने की गुहार लगाई। एसएसपी ऑफिस में शिकायत सुन रहे एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने एएसपी/सीओ सिविल लाइंस सागर जैन को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
