BJP सदस्य अजय प्रताप सिंह ने की कोरेक्स और ऑयोडैक्स पर रोक लगाने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अजय प्रताप सिंह ने आज सरकार से देश में खांसी की दवा कोरेक्स और दर्द निवारक दवा ऑयोडैक्स पर रोक लगाने की मांग की। श्री सिंह ने सदन में शून्यकाल के दौरान देश में नशे की बढ़ती समस्या का जिक्र करते हुये कहा कि कोरेक्स खांसी की दवा …

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अजय प्रताप सिंह ने आज सरकार से देश में खांसी की दवा कोरेक्स और दर्द निवारक दवा ऑयोडैक्स पर रोक लगाने की मांग की। श्री सिंह ने सदन में शून्यकाल के दौरान देश में नशे की बढ़ती समस्या का जिक्र करते हुये कहा कि कोरेक्स खांसी की दवा है लेकिन लोग इसे नशे के लिए उपयोग कर रहे हैं।

इसके सेवन से मन मस्तिष्क शून्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे के लिए ब्रेड में ऑयोडैक्स लगाकर खाते हैं जिसका शरीर पर विपरीत असर होता है। उन्होंने कहा कि सरकार को इन दाेनों दवाओं पर प्रतिबंध लगाना चाहिए या फिर इसका उपयोग मर्ज तक ही सीमित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा एक समाजिक बुराई है और बिहार तथा गुजरात में संपूर्ण शराब बंदी लागू की है।

ये भी पढ़ें-

दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने की सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग

संबंधित समाचार