बरेली: कल से शुरू होगा बच्चों का वैक्सीनेशन, पहले सिर्फ जिला अस्पताल में लगेगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बुजुर्ग, व्यस्क और किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगने के बाद अब 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को वैक्सीन की हरी झंडी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बच्चों का वैक्सीनेशन 16 मार्च यानी कल से शुरू होगा। जिसके लिए विभागीय अधिकारियों ने कर्मचारियों पूरी …

बरेली, अमृत विचार। बुजुर्ग, व्यस्क और किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगने के बाद अब 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को वैक्सीन की हरी झंडी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बच्चों का वैक्सीनेशन 16 मार्च यानी कल से शुरू होगा। जिसके लिए विभागीय अधिकारियों ने कर्मचारियों पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। उधर, विभाग का दावा है कि उन्होंने लगभग सभी व्यस्कों का वैक्सीनेशन कर दिया है। वहीं, दूसरी डोज वाले भी लगभग 100 फीसदी तक हो पूरे हो चुके हैं।

कल से जिला अस्पताल में लगेगी वैक्सीन
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आरएन सिंह ने बताया कि बच्चों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मीटिंग की जाएगी। चूकिं कल से वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है इसलिए पहले केवल जिला अस्पताल में ही बच्चों को वैक्सीन लगाने की सुविधा रहेगी। जो भी व्यक्ति बच्चों को वैक्सीन लगवाना चाहता है उसे कल जिला अस्पताल पहुंचना होगा। हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि होली के बाद टीमों को गांव-गांव भेजकर एक मिशन के तहत बच्चों का टीकाकरण कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: दिन दहाड़े घर में घुसे, झपट्टा मारकर महिला के गले से छीनी चेन, पब्लिक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

 

संबंधित समाचार