लुटेरोें ने 18 लाख की लूट को दिया अंजाम, पुलिस ने की नाकाबंदी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सूरत। गुजरात में सूरत शहर के खटोदरा क्षेत्र में मंगलवार को लुटेरे 18 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि एयरटेल कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर नैनेशभाई सादडीवाला बाइक पर थैले में 18 लाख रुपये लेकर बैंक में भरने जा रहा था। इस दौरान केनाल रोड़ पर अपराह्न यूनिक अस्पताल के निकट पीछे …

सूरत। गुजरात में सूरत शहर के खटोदरा क्षेत्र में मंगलवार को लुटेरे 18 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि एयरटेल कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर नैनेशभाई सादडीवाला बाइक पर थैले में 18 लाख रुपये लेकर बैंक में भरने जा रहा था।

इस दौरान केनाल रोड़ पर अपराह्न यूनिक अस्पताल के निकट पीछे से मोटरसाकिल पर आए दो अज्ञात लोगों ने उससे 18,00,000 रुपये भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने नाकाबंदी करके लुटेरों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। साथ ही कहा कि जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


यह भी पढ़ें-

देशभर में नक्सल हिंसा में 77% गिरावट- सरकार

संबंधित समाचार