IMDb पर गिरी ‘The Kashmir Files’ की रेटिंग, डायरेक्टर Vivek Agnihotri ने जताई नाराजगी
मुंबई। फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और कमाई कर रही है। फिल्म को पब्लिक और क्रिटिकस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। ऑडियंस वोटिंग के आधार पर फिल्म को 9।9/10 IMDb रेटिंग मिली थी। लेकिन अब रेटिंग नीचे गिर गई थी। जिसपर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सवाल खड़ा किया …
मुंबई। फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और कमाई कर रही है। फिल्म को पब्लिक और क्रिटिकस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। ऑडियंस वोटिंग के आधार पर फिल्म को 9।9/10 IMDb रेटिंग मिली थी। लेकिन अब रेटिंग नीचे गिर गई थी। जिसपर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सवाल खड़ा किया था।
द कश्मीर फाइल्स की IMDb पेज पर लिखा है- ‘हमारी रेटिंग मेकेनिज्म ने इस टाइटल पर संदेहास्पद गतिविधी पाई है। हमारी रेटिंग सिस्टम की ईमानदारी को बनाए रखने के लिए, एक अन्य मापदंड को लागू किया गया है।’
फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बदले हुए रेटिंग पर सवाल किया है। उन्होंने एक ट्वीट शेयर कर लिखा- ‘ये असामान्य और अनैतिक है।’ फिल्म की IMDb रेटिंग कितनी अहम है, ये सभी जानते ही हैं। ऐसे में द कश्मीर फाइल्स की रेटिंग के साथ हुई छेड़छाड़ इसकी व्यूअरशिप को प्रभावित कर सकती है।
पढ़ें-हिजाब पर कर्नाटक उच्च न्यायालय का फैसला बिना भेदभाव के शिक्षा के अधिकार को ‘‘झटका’’: माकपा
