मैडम! मम्मी मुझे पिचकारी नहीं दिला रहीं, अब मैं होली कैसे खेलूंगा…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। मैडम! मेरी मम्मी मुझे पिचकारी नहीं दिला रहीं..अब मैं होली कैसे खेलूंगा… ये दिवाली पर न पटाखे दिलाते और न हीं होली पर पिचकारी… मुझे इनके साथ नहीं रहना है। कुछ इस तहत के फोन इन दिनों चाइल्ड लाइन पर आ रहे है। ऐसे में काउंसलर द्वारा बच्चों की कांउसलिंग की जा रही …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मैडम! मेरी मम्मी मुझे पिचकारी नहीं दिला रहीं..अब मैं होली कैसे खेलूंगा… ये दिवाली पर न पटाखे दिलाते और न हीं होली पर पिचकारी… मुझे इनके साथ नहीं रहना है। कुछ इस तहत के फोन इन दिनों चाइल्ड लाइन पर आ रहे है। ऐसे में काउंसलर द्वारा बच्चों की कांउसलिंग की जा रही है। वहीं शिकायतों को देखते हुए चाइल्ड लाइन द्वारा जरूरतमंद बच्चों को गुलाल और पिचकारी मुहैया कराने का निणर्य लिया गया है।

जनपद में चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन (1098) पर नाबालिग बच्चों और अभिभावकों की ओर से फरवरी माह में 35 शिकायतें की गई हैं। इसमें मिड-डे मील, पोषाहार, फोन पर तंग करना, आर्थिक मदद मांगने, बाल विवाह, अपहरण, बाल लेबर, शोषण आदि की शिकायतें शामिल है। इसके साथ ही कई बच्चों ने अपने माता-पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मदद मांगी। सभी मामलों के निस्तारण के लिए चाइल्ड लाइन लगा हुआ है।

कोरोना काल में बच्चों की मदद, शोषण से मुक्ति, बाल विवाह, बालश्रम को लेकर भी कार्य किया जा रहा है।चाइल्ड लाइन प्रभारी श्रद्धा शर्मा ने बताया कि होली पर टीम की ओर से जरूरतमंद बच्चों को गुलाल और पिचकारी वितरित की जाएगी।

ये भी पढ़ें : जमकर खेलें होली, मिलावटी और हानिकारक रसायनयुक्त रंगों से करें परहेज

संबंधित समाचार