यूपी में कोरोना संक्रमण में कमी आने पर हटी पाबंदियां, सरकार ने दिए यह खास निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में प्रभावी कमी आने के बाद सरकार ने मास्क की अनिवार्यता को छोड़कर लगभग सभी पाबंदियां पूरी तरह से हटा ली हैं। सूबे के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने गुरूवार को एक शासनादेश जारी कर कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में प्रभावी कमी आने से सभी …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में प्रभावी कमी आने के बाद सरकार ने मास्क की अनिवार्यता को छोड़कर लगभग सभी पाबंदियां पूरी तरह से हटा ली हैं। सूबे के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने गुरूवार को एक शासनादेश जारी कर कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में प्रभावी कमी आने से सभी स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क के अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोलने का फैसला लिया गया है।

इसके अलावा विवाह समारोह समेत अन्य आयोजन अब पूर्ण क्षमता के साथ संपन्न किये जा सकेंगे बशर्ते मेहमानो को संक्रमण से बचने के लिये मास्क पहनना और कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले मल्टीप्लेक्स,शिक्षण संस्थाओं और जिम वगैरह को खोलने के निर्देश जारी किये जा चुके हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रान के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने 25 दिसम्बर से रात्रि कर्फ्यू का ऐलान किया था और दिन पर दिन पाबंदियों में इजाफा होने लगा था।

पढ़ें- कांग्रेस ने पांच राज्यों में हार के बाद पांच नेताओं को आकलन का सौंपा जिम्मा

संबंधित समाचार