पीलीभीत: कार और टेंपो की टक्कर, दो की मौत, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। तराई में एक बार फिर रफ्तार का कहर जानलेवा साबित हुआ। सवारियों से भरे टेंपो और कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो सवार दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुँची माधोटांडा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। …

पीलीभीत, अमृत विचार। तराई में एक बार फिर रफ्तार का कहर जानलेवा साबित हुआ। सवारियों से भरे टेंपो और कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो सवार दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुँची माधोटांडा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कार छोड़कर उसमें सवार लोग भाग गए।

हादसा रविवार सुबह करीब छह बजे हुआ। माधोटांडा से एक टेंपो सवारियां लेकर पूरनपुर के लिए निकला। उधर, पूरनपुर की तरफ से एक कार आ रही थी। माधोटांडा- पूरनपुर मार्ग पर जरा बुजुर्ग गांव में गैस एजेंसी के पास पहुँचते ही टेंपो और कार की टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो सवार छह लोग घायल हो गए, जबकि कार सवार गाड़ी छोड़कर भाग गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। रास्ते में पिपरिया संतोष गांव निवासी 30 वर्षीय हरीश और 45 वर्षीय तेज बहादुर की मौत हो गई। मृतक पूरनपुर मंडी में सब्जी लेने जा रहे थे। उनकी मौत से परिवार में चीखपुकार मच गई। कार और टेंपो को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में जुटी रही।

इसे भी पढ़ें-

पीलीभीत: 24 घन्टे में फंदे पर लटके मिले दो युवकों के शव

 

संबंधित समाचार