पाकिस्तान के सियालकोट मिलिट्री बेस पर विस्फोट, सैन्य अड्डे पर किया जाता था गोला-बारूद स्टोर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सियालकोट कैंटोनमेंट इलाके में जोरदार धमाका सुना गया। यहां एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोट पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण वाले गोला बारूद डिपो में हुआ है। वहीं द डेली मिलाप के एडिटर ऋषि सूरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘उत्तरी पाकिस्तान में सियालकोट …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सियालकोट कैंटोनमेंट इलाके में जोरदार धमाका सुना गया। यहां एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोट पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण वाले गोला बारूद डिपो में हुआ है। वहीं द डेली मिलाप के एडिटर ऋषि सूरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘उत्तरी पाकिस्तान में सियालकोट मिलिट्री बेस पर कई विस्फोट हुए हैं। इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना में अभी तक किसी की जान नहीं गई है। अभी तक विस्फोट के पीछे की असली वजह का पता नहीं चल पाई है।

धमाके के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मिलिट्री बेस के ऊपर से आग की लपटों और धुएं को उठते हुए देखा जा सकता है।

बलूचिस्तान में हुए धमाके में तीन की मौत
इससे पहले, दो मार्च को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में एक पुलिस वैन के पास हुए विस्फोट में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी थी और 24 अन्य घायल हो गए थे। क्वेटा के फातिमा जिन्ना रोड पर यह हमला हुआ था और खुफिया सूचना के अनुसार, धमाके में दो से ढाई किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था।

1852 में बना था यह बेस
बता दें, उत्तरी पाकिस्तान में स्थित सियालकोट में उसकी सेना का बड़ा बेस है। सियालकोट कैंट एरिया पाकिस्तान का सबसे पुराना और सबसे जरूरी कैंट एरिया है। इसकी स्थापना 1852 में ब्रिटिश भारतीय सेना ने की थी।

पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में हुआ हमला
हाल ही में पाकिस्तान के पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था। इसमें 56 नमाजियों की मौत हो गई। 190 से ज्याद लोग घायल हो गए। पेशावर पुलिस के मुताबिक शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की। रोकने पर उन्होंने वहां खड़े पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। एक हमलावर भी मारा गया। फायरिंग में एक दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच अकेला बचा हमलावर मस्जिद में घुस गया और उसने खुद को उड़ा लिया।

संबंधित समाचार