गौतम बुद्ध नगर: हर्ष और उल्लास के साथ पुलिस कमिश्नर और डीएम ने मिलकर मनाई होली, वीडियो हुआ वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गौतम बुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर में शहर से लेकर गांवों तक होली हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। सोसाइटी में विशेष आयोजन किए गए। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। बीते दो वर्षों से कोरोना की वजह से होली का पर्व फीका रहा था। इस बार कोरोना का संक्रमण काफी कम होने के …

गौतम बुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर में शहर से लेकर गांवों तक होली हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। सोसाइटी में विशेष आयोजन किए गए। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। बीते दो वर्षों से कोरोना की वजह से होली का पर्व फीका रहा था। इस बार कोरोना का संक्रमण काफी कम होने के बाद लोगों ने जमकर होली खेली। इसी तरह शहर के तमाम सेक्टर व सोसाइटियों में होली का पर्व मनाया गया।

ग्रेटर नोएडा से एक वीडियो सामने आया है, जहां नोएडा के पुलिस कमिश्नर और डीएम ने सभी को मिलकर रंग लगाया और फिर उनके साथ जमकर डांस भी किया। बता दें कि देशभर में होली का त्योहार सकुशल सम्पन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश में अगले दिन पुलिस की होली होती है। इस दिन सभी थानों और पुलिसलाइनों में कार्यरत पुलिसकर्मी एक दूसरे को रंगों से रंगने के साथ ही नाच-गाकर जश्न मनाते हैं।

होली के इस वायरल वीडियो में नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और डीएम सुहास एलवाई पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के एक गाने पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा था, ”होली का त्योहार सकुशल सम्पन्न होने के उपरांत समस्त पुलिस परिवार को होली की बधाई दी। पुलिस लाइन प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें पुलिस परिवार अपने परिजनों के साथ उपस्थित रहे।”

यह भी पढ़े-अयोध्या: पुलिस की दिखी लापरवाही, 22 दिन बाद भी नहीं मिला लापता तीन सगी बहनों का सुराग

संबंधित समाचार