उन्नाव: जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पिलाई गई दवा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। एक साल बाद जिले में पल्स पोलियो अभियान की दोबारा शुरुआत की गई। सीएमओ ने जिला अस्पताल में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इसी क्रम मे जिले में 1612 बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई गई। सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि जिले में 4.84 लाख बच्चों को पल्स पोलियो …

उन्नाव। एक साल बाद जिले में पल्स पोलियो अभियान की दोबारा शुरुआत की गई। सीएमओ ने जिला अस्पताल में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इसी क्रम मे जिले में 1612 बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई गई।

सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि जिले में 4.84 लाख बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जानी है। रविवार को 1612 बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई गई। जबकि जो बच्चे बूथ पर दवा पीने से या किसी कारण वश वंचित रह गए हैं तो उन्हें 21 से 25 मार्च तक डोर टू डोर सघन अभियान चलाकर पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी। सीएमओ ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पोलियो की दवा बहुत जरूरी है।

इस अभियान से कोई बच्चा नहीं छूटना चाहिए। यदि कोई बच्चा दवा पीने से वंचित रह जाता है तो सुरक्षा चक्र टूट जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में 1612 बूथ पर रविवार को बच्चों को दवा पिलाई गई। इसके अलावा बस अड्डा, टेंपो स्टैंड आदि जैसे स्थानों पर दवा पिलाने के लिए 38 मोबाइल व 68 ट्रांजिट टीमों के जरिए बच्चों को दवा पिलाई गई।

उन्होंने बताया कि शून्य से 5 वर्ष तक 4.84 लाख बच्चों को समस्त बूथ, बाजार, ईट भट्ठ, दूर-दराज क्षेत्रों और घर-घर भ्रमण कर लक्ष्य के तहत शत प्रतिशत पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए आशा बहु, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व एनजीओ के साथ चार सदस्यीय टीमे बनाई गई है।

यह भी पढ़ें; शाहजहांपुर: रोजा पावर हाउस के ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, गर्मी में घंटों रही बिजली गुल

संबंधित समाचार