गुजरात के भरूच शहर में एक मकान ढहने से तीन भाई-बहनों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भरूच। गुजरात के भरूच शहर में सोमवार को एक पुराना मकान ढहने से तीन भाई-बहनों की मौत हो गई, जबकि उनकी एक अन्य बहन घायल हो गई। बी-संभाग थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बंबाखाना इलाके में सोमवार को सुबह एक मंजिला जीर्ण-शीर्ण मकान ढह गया, जिससे दस साल की बच्ची सहित चार …

भरूच। गुजरात के भरूच शहर में सोमवार को एक पुराना मकान ढहने से तीन भाई-बहनों की मौत हो गई, जबकि उनकी एक अन्य बहन घायल हो गई। बी-संभाग थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बंबाखाना इलाके में सोमवार को सुबह एक मंजिला जीर्ण-शीर्ण मकान ढह गया, जिससे दस साल की बच्ची सहित चार भाई-बहन मलबे में फंस गए।

हादसे के समय उनके माता-पिता काम पर गए थे। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मियों ने चारों को मलबे से बाहर निकाला। निशा गुर्जर (10), प्रिंस गुर्जर (14) और अंजना गुर्जर (22) को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। उनकी बहन गायत्री बेन (18) का इलाज जारी है।

ये भी पड़ें-

ऑस्ट्रेलिया ने 29 पुरावशेष भारत को लौटाये, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया निरीक्षण

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज