चित्रकूट: भरतकूप दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का ई-रिक्शा बाइक से टकराया, एक की मौत, दस घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चित्रकूट। सीतापुर चौकी अंतर्गत रानीपुर खाकी में बीते रविवार को दिन करीब दस बजे ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने भिडंत हो गई। राजस्थान से आए आठ श्रद्धालुओं को लेकर ई-रिक्शा भरतकूप दर्शन को जा रहा था। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए। जिसमें तीन बाइक सवार भी …

चित्रकूट। सीतापुर चौकी अंतर्गत रानीपुर खाकी में बीते रविवार को दिन करीब दस बजे ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने भिडंत हो गई। राजस्थान से आए आठ श्रद्धालुओं को लेकर ई-रिक्शा भरतकूप दर्शन को जा रहा था। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए। जिसमें तीन बाइक सवार भी शामिल हैं। भरतकूप थाना क्षेत्र के करारी मजरा दुगवां निवासी 18 वर्षीय ललित पुत्र दीनदयाल, 20 वर्षीय मकसूदन पुत्र शिवदयाल, 20 वर्षीय रोहित पुत्र देवी दयाल एक ही परिवार के हैं।

तीनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं और जनपद सीमा से सटे मध्य प्रदेश जिला सतना स्थित जानकीकुंड अस्पताल में काम करते हैं। बताते हैं कि तीनों बाइक में ड्यूटी जा रहे थे। वहीं उद्यमिता से एक ई-रिक्शा में राजस्थान से आए श्रद्धालु बैठकर भरतकूप दर्शन को जा रहे थे। जैसे ही रानीपुर खाकी गांव के पास पहुंचे, ई-रिक्शा व बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई।

तीर्थ यात्री सहित ई-रिक्शा पलट गया। वहीं बाइक सवार भी सड़क पर गिर गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में राजस्थान बीकानेर के नोखा निवासी 70 वर्षीय मोहनलाल की मौत हो गई। जबकि उनके साथी 30 वर्षीय सुनीता, 65 वर्षीय शारदा, 66 वर्षीय दामोदर लाल गंभीर रूप से घायल हैं। अन्य मामूली रूप से चुटहिल हैं।

दामोदर ने बताया कि उद्यमिता में कथा चल रही है जिसमें राजस्थान से काफी लोग आए हैं। कथा सुनने के बाद वह भरतकूप दर्शन को जा रहे थे। चौकी इंचार्ज सीतापुर प्रवीण सिंह ने बताया कि हादसे में घायल बाइक सवार रामभवन और मकसूदन को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। जबकि ललित की हालत ठीक है। वहीं एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। बाकी सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें:-गोण्डा में हिन्दू संगठनो ने फूंका गहलोत सरकार का पुतला

संबंधित समाचार