बिजनौर : मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर/हीमपुर दीपा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर निवासी 40 वर्षीय नशेड़ी और मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सब्दलपुर निवासी इकबाल पुत्र इलियास नशे का आदि था। जिससे वह मानसिक रूप से बीमार …

बिजनौर/हीमपुर दीपा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर निवासी 40 वर्षीय नशेड़ी और मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सब्दलपुर निवासी इकबाल पुत्र इलियास नशे का आदि था। जिससे वह मानसिक रूप से बीमार रहने लगा था। मंगलवार की प्रातः वह घर से बाइक लेकर मारूफपुर निवासी किसान चौधरी ब्रह्मपाल सिंह की आम की बगिया में चला गया। जहां कुछ दूरी पर बाइक खड़ी करके उसने आम के पेड़ में रस्सी का फंदे से लटककर जान दे दी। जब बाग स्वामी चौधरी ब्रह्मपाल सिंह का नौकर जंगल में कृषि कार्य के लिए वहां से गुजरा तो उसने पेड़ पर व्यक्ति को लटका देखा।

सूचना मिलने पर किसान ब्रह्मपाल सिंह ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। थाना प्रभारी संजय तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने लटके शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने मौके पर मौजूद मृतक के स्वजनों और ग्रामीणों से उसकी शिनाख्त इकबाल पुत्र इस्माईल गांव सब्दलपुर थाना हीमपुर दीपा के रूप में की। पुलिस ने मौके पर मृतक की चप्पलें, बाइक, फांसी में प्रयुक्त नायलॉन की रस्सी तथा जेब से ताबीज की बरामदगी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।

घटनास्थल पर मौजूद मृतक के बड़े भाई इलियास, मोहम्मद इस्लाम आदि परिजनों ने बताया कि इकबाल नशे का आदी हो गया था तथा इसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। मृतक अपने पीछे पत्नी तथा पांच बच्चे छोड़ गया।

संबंधित समाचार