कोर्ट ने राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह को सुनाई 7 साल की सजा, इतने रुपये का लगाया जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के करीबी और निवर्तमान MLC अक्षय प्रताप सिंह को स्पेशल कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इसके अतिरिक्त उनके ऊपर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अक्षय प्रताप सिंह को यह सजा फर्जी पते पर हथियार का …

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के करीबी और निवर्तमान MLC अक्षय प्रताप सिंह को स्पेशल कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इसके अतिरिक्त उनके ऊपर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अक्षय प्रताप सिंह को यह सजा फर्जी पते पर हथियार का लाइसेंस लेने के एवज में सुनाई गई है।

बता दें कि अभी एक दिन पहले यानि मंगलवार को की एमपी/एमएलए एफटीसी कोर्ट ने अक्षय को इस मामले में गुनहगार ठहराया था। कोर्ट ने उन्हें पुलिस कस्टडी में लेने का भी हुक्म दिया था। गौततलब है कि निवर्तमान MLC अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से विधान परिषद के लिए होने वाले MLC चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए गए हैं। उन्होंने एमएलसी चुनाव के लिए पर्चा भरा है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने इमरान खान पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार