बरेली: रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन, एमबीबीएस के छात्रों को दी गईं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
बरेली, अमृत विचार। बरेली के जाने माने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शनिवार को कॉलेज के सभागार में व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बरेली जोन के अपर पुलिस निदेशक राजकुमार शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत एडीजी राजकुमार, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ.केशव अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डॉ.अशोक अग्रवाल, कुलपति …
बरेली, अमृत विचार। बरेली के जाने माने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शनिवार को कॉलेज के सभागार में व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बरेली जोन के अपर पुलिस निदेशक राजकुमार शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत एडीजी राजकुमार, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ.केशव अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डॉ.अशोक अग्रवाल, कुलपति डॉ.लता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
व्हाइट कोट सेरेमनी में देश के अलग-अलग हिस्सों से डॉक्टर बनने की उम्मीद में मेडिकल की पढ़ाई करने आए स्टूडेंट्स का पहला मिलन कार्यक्रम था। जिसमें सुबह को सबसे पहले स्टूडेंट्स की व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसके बाद सभी स्टूडेंट्स को व्हाइट कोट पहनाकर चरक संहिता की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल ने बताया कि एमबीबीएस के कोर्स ज्वाइनिंग से पहले सभी स्टूडेंट्स के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया जाता है, जिसके बाद उन्हें व्हाइट कोट पहनाकर चरक संहिता की शपथ दिलाई जाती है, जिसमें उन्हें इस कोट के और अपने कर्तव्यों के बारे में बताया जाता है।
वहीं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉ अशोक अग्रवाल ने बताया कि उनके कॉलेज में एमबीबीएस का यह 16वां बैच है, जिसे व्हाइट कोट सेरेमनी के जरिए रूल एंड रेगुलशन्स के बारे में बताया जाता है, और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी जाती हैं। तो वहीं बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने बताया कि व्हाइट कोट सेरेमनी में उन्हें बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था, जहां उन्होंने एमबीबीएस के नए स्टूडेंट्स का स्वागत किया और भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दीं।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में बरेली जोन के एडीजी राज कुमार, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल, कुलपति डॉ. लता अग्रवाल, रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एडं हॉस्पिटल के डीन डॉ. चंद्र मोहन और डॉ. शालिनी चंद्रा समेत कई उच्चाधिकारी और नए बैच के एमबीबीएस स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: 2 साल की बच्ची के साथ बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म
