बाराबंकी: सरदार पटेल की तस्वीर बनाने वाले कलाकार रवि धीमान को किया गया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर 10000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाने वाले कलाकार रवि धीमान को शनिवार को सम्मानित किया गया। रवि धीमान व उनके साथियों ने नानमऊ के सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खाली पड़ी जमीन में दस हजार वर्ग फिट से अधिक क्षेत्रफल में जमीन पर भारत की रियासतों को एक …

बाराबंकी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर 10000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाने वाले कलाकार रवि धीमान को शनिवार को सम्मानित किया गया। रवि धीमान व उनके साथियों ने नानमऊ के सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खाली पड़ी जमीन में दस हजार वर्ग फिट से अधिक क्षेत्रफल में जमीन पर भारत की रियासतों को एक धागे में पिरोने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का चित्र बनाकर कीर्तिमान कायम किया था। रवि धीमान व उनकी टीम की कला कौशल का सम्मान इंडियन स्टूडेंट पॉवर की टीम ने किया।

इंडियन स्टूडेंट पॉवर के संरक्षक, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, समाजसेवी पंकज गुप्ता ‘पंकी’ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की आपने कड़ी मेहनत कर रंगोली के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल की इतना बड़ा चित्र बनाकर बाराबंकी जनपद का नाम पूरे भारत में रौशन कर सम्पूर्ण बाराबंकी जनपद को ंगौरवान्वित किया है। श्री पंकज गुप्ता पंकी ने रवि धीमान व उनकी पूरी टीम को सहायता राशि प्रदान करते हुए कहा की आप सभी आगे भी ऐसे ही अपनी कला का प्रदर्शन करते रहें और जनपद का नाम पूरे विश्व में रौशन करें ।

इंडियन स्टूडेंट पॉवर के अध्यक्ष सिद्धार्थ कनौजिया ने प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सभी का उत्साहवर्धन किया। रवि धीमान के साथ बृजेश कुमार गौतम, शशांक पटेल, अर्जुन कुमार, राहुल कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनुराग को इंडियन स्टूडेंट पॉवर की टीम ने उपहार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अविनाश वर्मा सौरभ, विमलेश कुमार, आकाश वर्मा, समाजसेविका गुलेशबा आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-ऋषिकेश घूमने आ रहे हैं तो यहां जाना न भूलें, योग साधना के साथ रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग जैसी रोमांचक गतिविधियां कराएंगी ताजगी का एहसास

संबंधित समाचार