लखनऊ: रक्तपूरक चैरिटेबल फाउंडेशन को ”इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड” से किया गया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के रक्तपूरक चैरिटेबल फाउंडेशन को अंतर्राष्ट्रीय संस्था निफा ने इंटरनेशनल लाइफ़सेवर अवार्ड तथा वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड्स का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। राजधानी के गोमतीनगर नगर स्थित बौद्ध शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एडीजीपी विनोद कुमार सिंह ने संस्था को यह प्रमाण पत्र दिया है। दरअसल रक्तदान के …

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के रक्तपूरक चैरिटेबल फाउंडेशन को अंतर्राष्ट्रीय संस्था निफा ने इंटरनेशनल लाइफ़सेवर अवार्ड तथा वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड्स का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। राजधानी के गोमतीनगर नगर स्थित बौद्ध शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एडीजीपी विनोद कुमार सिंह ने संस्था को यह प्रमाण पत्र दिया है।

दरअसल रक्तदान के लिए लंबे समय से रक्तपूरक चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्य समाज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, संस्था ने कोरोना काल के दौरान भी रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही शिविर लगाने का आयोजन किया जाता रहा है, इसी के चलते संस्था को समय-समय पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होते रहे हैं।

बताया जा रहा है कि राजधानी की इस रक्तपूरक संस्था ने रक्तदान महादान को अपना ध्येय वाक्य बना रखा है, खून की कमी के चलते किसी मरीज को जान ना गंवानी पड़े इसके लिए संस्था लगातार प्रयासरत रहती है,संस्था के सदस्य प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय हैं और जरूरतमंदों को रक्तदान कर लाभ पहुंचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना साथी समेत गिरफ्तार

संबंधित समाचार