बहराइच: ओवर ब्रिज पर चावल से लदी ट्रक बनी आग का गोला, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। नेपाल जा रही चावल लदी ट्रक में रविवार सुबह आग लग गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक और खाद्यान्न जल चुका था। कोतवाली नानपारा क्षेत्र ने रूपईडीहा नानपारा संपर्क मार्ग पर ओवर ब्रिज बना हुआ है। ओवर ब्रिज से होकर रविवार को ट्रक चावल लेकर नेपाल …

बहराइच। नेपाल जा रही चावल लदी ट्रक में रविवार सुबह आग लग गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक और खाद्यान्न जल चुका था।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र ने रूपईडीहा नानपारा संपर्क मार्ग पर ओवर ब्रिज बना हुआ है। ओवर ब्रिज से होकर रविवार को ट्रक चावल लेकर नेपाल की ओर जा रहा था। तभी कुछ ग्रामीणों ने देखा कि ट्रक में आग लगी है। सभी ने ट्रक चालक को सूचना दी। ट्रक चालक ने वाहन को रोका। इसके बाद चालक और खलासी वाहन से नीचे उतरे।दमकल विभाग को सूचना दी गई।

दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक का और खाद्यान्न जल चुका था। अग्निकांड की सूचना पर कोतवाल भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है।

पढ़ें-कश्मीर में बडगाम-बारामूला रूट पर ट्रेन सेवाएं निलंबित 

संबंधित समाचार