बाबर हत्या केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फरार चल रहे आरोपियों को किया गिरफ्तार

बाबर हत्या केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फरार चल रहे आरोपियों को किया गिरफ्तार

कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस को बाबर हत्याकांड में बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के मुताबिक फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अजीमुल्लाह और सलमा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ताहिद और आरिफ की पहले ही मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने अब तक चारों नामजद आरोपियों को …

कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस को बाबर हत्याकांड में बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के मुताबिक फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अजीमुल्लाह और सलमा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ताहिद और आरिफ की पहले ही मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस ने अब तक चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी गोरखपुर के निर्देश पर दो और पुलिसकर्मियों पर मामले में गाज गिरी है। बीट उपनिरीक्षक और बीट पुलिस अधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है। घटना के बाद एसओ को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है।

बता दें कि यूपी के कुशीनगर जिले में भाजपा के चुनाव प्रचार में भाग लेने और उसकी जीत का जश्न मनाने के कारण पड़ोसियों की कथित पिटाई से 25 वर्षीय मुस्लिम युवक की मौत के मामले में रामकोला थाने के प्रभारी डी. के. सिंह को सोमवार को लाइन हाजिर कर दिया गया था। 20 मार्च को कथारगढ़ी में बाबर अली (25) की पड़ोसियों ने पिटाई कर दी थी। 25 मार्च को लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बच्चों के विवाद में भिड़े दो समुदाय के लोग, जमकर हुआ पथराव, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

ताजा समाचार

धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: ED को मिली छांगुर और नसरीन के 32 खातों की डिटेल, 18 खातों में तीन माह में 68 करोड़ का लेनदेन
UP में आफत की बारिश! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, कई स्थानों पर जनजीवन ठप
Lucknow Airport: यमन से लौटा व्यापारी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर: सावन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में तैनात रहेगी स्वास्थ्य टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंदिरों में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर कांवड़ियों को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...