बरेली: 31 तक डाकिया घर-घर जाकर बच्चों के बनाएंगे आधार कार्ड
बरेली, अमृत विचार। डाक विभाग नवजात से लेकर चार साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के अभियान को 31 मार्च तक चलाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसके लिए सभी डाकिया को आधुनिक मोबाइल सेट उपलब्ध कराए गए हैं। आधार कार्ड बनाने के लिए बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता के आधार कार्ड की …
बरेली, अमृत विचार। डाक विभाग नवजात से लेकर चार साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के अभियान को 31 मार्च तक चलाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसके लिए सभी डाकिया को आधुनिक मोबाइल सेट उपलब्ध कराए गए हैं। आधार कार्ड बनाने के लिए बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता के आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।
डाकिया अपने मोबाइल से बच्चे का फोटो लेकर उसके आंख की पुतली और अंगुली आदि को स्कैन कर आधार कार्ड बनाएंगे। मोबाइल के माध्यम से आधार के सर्वर पर सभी डिटेल भेज देंगे। इसके बाद 15 दिन बाद तैयार आधार कार्ड बच्चे के माता-पिता को डाकिया ही पहुंचाएंगे। इसके अलावा पांच साल से अधिक उम्र के लोगों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर गलत होने या नंबर बदलने का काम भी करेंगे।
ये भी पढ़ें-
