बरेली: व्यापार मंडल का क्षेत्रीय सम्मेलन 3 को,20 जिलों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों का क्षेत्रीय सम्मेलन 3 अप्रैल को रोटरी भवन में होगा। एक होटल में हुई कोर कमेटी की बैठक में यह जानकारी प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि बरेली मे मंडलीय व क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन करके प्रदेश …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों का क्षेत्रीय सम्मेलन 3 अप्रैल को रोटरी भवन में होगा। एक होटल में हुई कोर कमेटी की बैठक में यह जानकारी प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि बरेली मे मंडलीय व क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन करके प्रदेश के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य स्वरूप देने की प्रक्रिया पर मंथन होगा ।
मंडलीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पूर्वांचल के प्रांतीय महामंत्री दिलीप सेठ ,झांसी के महापौर राम तीरथ सिंघल बिथरीचैनपुर के विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे । महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने बताया के क्षेत्रीय स्तर का कार्यक्रम शहर में काफी समय बाद हो रहा है। मंथन बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांदना, दर्शन लाल भाटिया, मनोज सेठी, जिलाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सर्राफ, दुर्गेश खटवानी, अमोल बंसल ,आशीष मेहरोत्रा रहे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: राशन की कालाबाजारी करने वाले कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
