#Sidnaaz पर बात करते हुए भावुक हुईं Shehnaaz Gill, कहा- सिर्फ एक हैशटैग…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। इंडस्ट्री में शहनाज गिल और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को सभी ने पसंद किया है। दोनों की तरफ से कभी भी यह बात अधिकारी तौर से कही नहीं की गई कि वह एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। सिद्धार्थ की मौत के बाद ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि दोनों जल्द …

मुंबई। इंडस्ट्री में शहनाज गिल और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को सभी ने पसंद किया है। दोनों की तरफ से कभी भी यह बात अधिकारी तौर से कही नहीं की गई कि वह एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। सिद्धार्थ की मौत के बाद ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले थे। एक्टर के निधन की खबर ने सबको चौंका कर रख दिया। सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स रोजाना उन्हें याद करते हैं और #Sidnaaz के लिए सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देना भी नहीं भूलते हैं। एक्टर की डेथ के 7 महीने बाद शहनाज गिल ने #Sidnaaz हैशटैग से जुड़ी अपनी फीलिंग्स पर बात की है। शहनाज ने बताया कि यह उनके लिए सिर्फ हैशटैग नहीं है।

#Sidnaaz उनके लिए हैशटैग नहीं बल्कि पूरी जिंदगी है

एक्ट्रेस शहनाज गिल ने कहा कि #Sidnaaz उनके लिए हैशटैग नहीं बल्कि पूरी जिंदगी है। उन्होंने कहा, ‘लोगों के लिए #Sidnaaz सिर्फ एक हैशटैग है…उनकी फेवरेट जोड़ी है लेकिन मेरे लिए ये मेरी जिंदगी था और मैंने इसे अनुभव किया है…इसको जीया है। उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने हमें साथ पसंद किया और इस हैशटैग को भी। मेरे लिए यह मेरा सब कुछ था। यह मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। मैं जहां भी जाऊंगी यह मेरे साथ ही रहेगा।’

उन्होंने साफ-साफ कहा है कि वह किसी को भी अपने रिश्ते के बारे में जवाब नहीं देना चाहती हैं। शहनाज ने बताया, ‘सिद्धार्थ के साथ मेरा क्या रिश्ता था…यह मैं हर किसी को क्यों बताऊं? उसके साथ मेरा क्या कनेक्शन था, मेरा क्या रिश्ता था? मैं किसी को भी इसका जवाब नहीं देना चाहती हूं। सिर्फ मैं जानती हूं कि मैं उसके लिए कितनी खास थी और वह मेरे लिए कितना खास था। तो मुझे जरुरत नहीं है कि मैं किसी को इसके बारे में कुछ भी कहूं।’

पढ़ें-राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई, सरकारी क‍ंपनियों को बेचने को लेकर पीएम पर कसा तंज

संबंधित समाचार