UP Board Paper Leak: माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने प्रेसवार्ता में पेपर लीक को लेकर कही यह बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट अंग्रेजी परीक्षा के पेपर आज 30 मार्च को दोपहर 2 बजे होने थे। इससे पहले यह पेपर 24 जिलों में रद्द कर दिए गया है। परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया है। पेपर लीक होने के बाद आनन-फानन में बोर्ड अधिकारियों ने पेपर को …

लखनऊ। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट अंग्रेजी परीक्षा के पेपर आज 30 मार्च को दोपहर 2 बजे होने थे। इससे पहले यह पेपर 24 जिलों में रद्द कर दिए गया है। परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया है। पेपर लीक होने के बाद आनन-फानन में बोर्ड अधिकारियों ने पेपर को रद्द कर दिया है। शेष अन्य 51 जिलों में परीक्षा निर्धारित समय पर आयोजित होगी।

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, परीक्षा केंद्र बने कॉलेजों की मान्यता भी रद्द होगी। यूपी लोक सेवा आयोग सीबीआई की टीम पहुंची है।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। हमारी व्यवस्था नकल विहीन परीक्षा करानी है। पेपर केवल बलिया में लीक हुआ। लेकिन इस सीरीज के पेपर 24 जिलों में गए थे। इसलिए इन जिलों में पेपर रद्द कर दिया गया है। हमारा लक्ष्य नकल विहीन परीक्षा करानी है। जिलाधिकारी और पुलिस-प्रशासन जांच कर रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें- चिराग पासवान को उनके पिता को आवंटित बंगले से बेदखल करने के लिये सरकार ने भेजा दल

संबंधित समाचार