हरदोई: मिड डे मील के साथ किया जा रहा मजाक, बीएसए से की गई शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। मध्यान्ह भोजन योजना जोकि सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं,इस योजना के साथ खुल्लम-खुल्ला मज़ाक किया जा रहा है। बावन ब्लाक के एक स्कूल में बच्चों के हक़ के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जिसकी शिकायत बीएसए से की गई है। बावन ब्लाक के शेखपुर पोस्ट बरसोहिया निवासी रामेंद्र सिंह पुत्र हरिबख्श सिंह …

हरदोई। मध्यान्ह भोजन योजना जोकि सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं,इस योजना के साथ खुल्लम-खुल्ला मज़ाक किया जा रहा है। बावन ब्लाक के एक स्कूल में बच्चों के हक़ के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जिसकी शिकायत बीएसए से की गई है।

बावन ब्लाक के शेखपुर पोस्ट बरसोहिया निवासी रामेंद्र सिंह पुत्र हरिबख्श सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि गांव के परिषदीय स्कूल में उसके दो बच्चे पढ़ते हैं। उसके और वहां पढ़ने वाले लगभग सभी बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना से दूर रखा जाता है।

कभी-कभार कुछ बनाया भी जाता,तो सरकार के मीनू को दर-किनार किया जाता है। रामेंद्र सिंह ने कहा कि इस बाबत शिक्षा के अधिकार के तहत अगर कोई भी स्कूल पहुंच कर वहां पूछता भी है,तो उसे गोल-मोल जवाब दिया जाता है।

इस बारे में बीईओ बावन आईंपी सिंह ने बताया है कि फिलहाल इस बारे में उनके पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है, शिकायत आती है तो मामले की जांच करा कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें- गुजरात में आवारा पशुओं को सड़कों पर भटकने से रोकने के लिए एक विधेयक पारित 

संबंधित समाचार