कानपुर देहात में भीषण गर्मी का कहर, अप्रैल में ही मई-जून की गर्मी का हुआ एहसास

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। कानपुर देहात में मई-जून में पड़ने वाली गर्मी का एहसास अप्रैल ने ही होने लगा है। भीषण गर्मी के चलते दोपहर में लोगों का घर से निकलना मुश्किल होने लगा है जिसके चलते अकबरपुर,रूरा, शिवली, डेरापुर सहित अन्य कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों की बाजारों व सड़कों पर दोपहर 12:00 बजे के बाद से लेकर …

कानपुर। कानपुर देहात में मई-जून में पड़ने वाली गर्मी का एहसास अप्रैल ने ही होने लगा है। भीषण गर्मी के चलते दोपहर में लोगों का घर से निकलना मुश्किल होने लगा है जिसके चलते अकबरपुर,रूरा, शिवली, डेरापुर सहित अन्य कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों की बाजारों व सड़कों पर दोपहर 12:00 बजे के बाद से लेकर देर शाम तक में सन्नाटा पसरा रहता है।

और इसके पीछे की मुख्य वजह पिछले तीन से चार दिनों में तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी है मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी लगातार गर्मी में और बढ़ोतरी हो सकती है।

गैसों के उत्सर्जन के कारण हो रही है तापमान बढ़ोतरी

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो कार्बन डाई आक्साइड, मीथेन सहित अन्य गैसों के उत्सर्जन के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है,जिससे मार्च माह में ही लोगों को मई व जून की गर्मी का अहसास होने लगा है और गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है।

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पूर्व के वर्षों की अपेक्षा इस बार अत्यधिक गर्मी पड़ने की संभावना है। तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए घर से बेवजह काम के बाहर ना निकले और निकले तो शरीर में पानी की कमी ना होने दें समय-समय पर पानी पीते रहे।

क्या बोले मौसम विज्ञानी

मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि गैसों के उत्सर्जन के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और अंटार्कटिका में करीब 40 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ गया है,जिसका असर मैदानी क्षेत्र में भी पड़ रहा है और भीषण गर्मी का एहसास अभी से होने लगा है।

यह भी पढ़ें-कानपुर: पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने 7 साल के बाद किशोरी को बहलाकर ले जाने वाले आरोपी को सुनाई 12 साल की सजा

संबंधित समाचार