वाराणसी: आज से दो दिवसीय काशी के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, खास कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
वाराणसी। आज से सीएम योगी दो दिवसीय काशी के दौरे पर रहेंगे। अपने काशी दौरे के दौरान वहां सीएम विकास कार्य और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे। सीएम के काशी दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। दूसरी बार सीएम बनने के बाद पहली बार शनिवार को काशी पहुंच रहे सीएम के …
वाराणसी। आज से सीएम योगी दो दिवसीय काशी के दौरे पर रहेंगे। अपने काशी दौरे के दौरान वहां सीएम विकास कार्य और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे। सीएम के काशी दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है।
दूसरी बार सीएम बनने के बाद पहली बार शनिवार को काशी पहुंच रहे सीएम के आगमन की तैयारियों में जिला प्रशासन किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहता। अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं ताकि तैयारियों में कहीं कोई कमी न रह जाए।
बता दें कि सीएम योगी काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन करेंगे। वहीं सीएम योगी 3 अप्रैल को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा का बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे।
पढ़ें- बलरामपुर: सीएम योगी चैत्र नवरात्र के पहले दिन पहुंचे पाटेश्वरी मंदिर, किए देवी मां के दर्शन
