काशीपुर: कहां गया भाजपा का 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा – बाली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने उत्तराखंड में बिजली की दर बढ़ाए जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से बढ़ी हुई दरों को तुरंत वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व उत्तराखंड के विद्युत मंत्री ने 200 यूनिट बिजली माफ करने की …

काशीपुर, अमृत विचार। आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने उत्तराखंड में बिजली की दर बढ़ाए जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से बढ़ी हुई दरों को तुरंत वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व उत्तराखंड के विद्युत मंत्री ने 200 यूनिट बिजली माफ करने की बात कही थी तो मुख्यमंत्री ने उसे घटाकर 100 यूनिट कहा था मगर यहां तो उल्टा हो रहा है।

फ्री बिजली तो सरकार क्या देती उसने शपथ लेते ही बिजली की दर बढ़ा जन विरोधी रुख अख्तियार किया है। इससे फिर सिद्ध हो गया है कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है।

आप नेता दीपक बाली ने कहा कि उत्तराखंड के साथ-साथ पूरा देश महंगाई से त्रस्त है। खुद को जनता का सबसे बड़ा हमदर्द बताने वाली भाजपा राहत देने की बजाए महंगाई बढ़ाकर जनता की सबसे बड़ी शत्रु साबित हो रही है।

उन्होंने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तो दूसरे दलों की सरकारों पर महंगाई को लेकर आरोप लगाती थकती नहीं थी। वह केवल झूठे वादे करके और लोगों की धार्मिक भावनाओं से खेलकर चुनाव जीतती है। उत्तराखंड सरकार ने बिजली की कीमत बढ़ाई है तो केंद्र की मोदी सरकार ने रसोई गैस, सीएनजी और तमाम पेट्रोलियम पदार्थों के रेट लगातार बढ़ाकर देश को महंगाई की आग में झोंक दिया है।

संबंधित समाचार