हरदोई प्रेस क्लब की कछौना इकाई का हुआ गठन, वरिष्ठ पत्रकारों ने व्यक्त किये विचार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। जनपद के प्रमुख पत्रकार संगठन हरदोई प्रेस क्लब की ब्लॉक कछौना कार्यकारिणी का गठन किया गया। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नवगठित ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदान किये गए। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी …

हरदोई। जनपद के प्रमुख पत्रकार संगठन हरदोई प्रेस क्लब की ब्लॉक कछौना कार्यकारिणी का गठन किया गया। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नवगठित ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदान किये गए।

ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस एवं हरदोई प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेई के साथ वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र त्रिपाठी व उमा शंकर बाजपेई के द्वारा संयुक्त रुप से मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन व फूल माला चढ़ाकर किया गया।

इसके बाद प्रेस क्लब की कछौना इकाई के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए हरदोई प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेई ने नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से युवा एवं तेजतर्रार पत्रकार एसबी सिंह सेंगर के नाम की आधिकारिक घोषणा करते हुए उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा।

इसके अलावा दीपक कुमार श्रीवास्तव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विवेक राठौर को उपाध्यक्ष, अरुण कुमार राठौर को महामंत्री, अनूप जायसवाल को सचिव, आशीष कुमार सिंह को महासचिव, आयुष सिंह को संगठन मंत्री, अजय बाजपेयी को संयुक्त मंत्री, अंकित वर्मा को मीडिया प्रभारी, रामेंद्र सैनी को कोषाध्यक्ष और रामजी गुप्ता को प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी देते हुए मनोनयन पत्र प्रदान किए गए।

इससे पूर्व नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि व जिला मुख्यालय से आए हरदोई प्रेस क्लब की जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ पत्रकारों व संरक्षकों का फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मनोज कुमार बोस, राघवेंद्र त्रिपाठी ‘राघव’ हरिश्याम बाजपेई, आदित्य त्रिपाठी, धनीराम श्रीवास्तव, आकाश शुक्ला सहित वक्ताओं ने पत्रकारिता एवं इसके बदलते स्वरूप, आयामों सहित मीडिया की समाज के प्रति जिमेदारी आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये।

हरदोई प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेई ने पत्रकारिता एवं पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर संगठन के सदैव तत्पर रहने की बात कहते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को ईमानदारी से कर्तव्यों के निर्वहन की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर हरदोई प्रेस क्लब जिला कमेटी के पदाधिकारियों में वीरेश गुप्ता, आकाश शुक्ला, सौरभ त्रिपाठी, फ़रहान साग़री, नईम अली, विराट सिंह सहित स्थानीय पत्रकार पीडी गुप्ता, नवनीत कुमार आदि पत्रकार बंधु भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें; बहराइच: कल श्रावस्ती आएंगे मुख्यमंत्री योगी, पुलिस ने किया रूट डायवर्जन

संबंधित समाचार