अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘Beta’ को पूरे हुए 30 साल, एक्टर ने शेयर किया पोस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म बेटा के प्रदर्शन के 30 साल पूरे हो गये हैं। दोनों की फिल्म बेटा की रिलीज को 30 साल पूरे हो गए हैं। अनिल ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म बेटा में अपने प्रदर्शन के लिए …

मुंबई। बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म बेटा के प्रदर्शन के 30 साल पूरे हो गये हैं। दोनों की फिल्म बेटा की रिलीज को 30 साल पूरे हो गए हैं।

अनिल ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म बेटा में अपने प्रदर्शन के लिए मिले अवॉर्ड समारोह की तस्वीरें साझ की हैं, जिसमें वह फिल्म की को-एक्ट्रेस माधुरी के साथ नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों में अनिल कपूर फिल्म की मिली शानदार सफलता के बाद एक समारोह में अवॉर्ड प्राप्त करते हुए दिख रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह और माधुरी अपने हाथों में पुरस्कार पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।

अनिल कपूर ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, अभिनेताओं के रूप में ये हमारे लिए बहुत अच्छा अहसास था, जब हमारी फिल्म साल 1992 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी। इस फिल्म को इतना प्यार और प्रशंसाएं मिलीं। बेटा के 30 साल पूरे होने का जश्न।

पढ़ें-कर्नाटक में ‘हलाल’ मांस विरोधी अभियान के बाद मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग

संबंधित समाचार