पीलीभीत: लाला की सुनके मैं आई, यशोदा मैया दे दो बधाई…
पीलीभीत, अमृत विचार। वृन्दावन से आए कलाकारों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव लीला का सजीव मंचन किया तो भक्त झूम उठे। मनमोहक झांकी सजाई गई। कृष्ण भक्ति में लीन भक्तों ने नृत्य किया। आयोजन को लेकर वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में अग्रवाल सभा भवन में रासलीला महोत्सव आयोजित किया जा …
पीलीभीत, अमृत विचार। वृन्दावन से आए कलाकारों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव लीला का सजीव मंचन किया तो भक्त झूम उठे। मनमोहक झांकी सजाई गई। कृष्ण भक्ति में लीन भक्तों ने नृत्य किया। आयोजन को लेकर वातावरण भक्तिमय बना रहा।
श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में अग्रवाल सभा भवन में रासलीला महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसमें भारी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं। सोमवार रात को कृष्ण जन्मोत्सव की लीला हुई। कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय की प्रस्तुति की। जिसके तहत दिखाया गया कि मथुरा का राजा कंस अपनी बहन देवकी का विवाह वासुदेव के साथ करता है।
विदाई के वक्त आकाशवाणी होती है, जिसमें देवकी की आठवीं संतान के द्वारा कंस का वध होना बताया जाता है। यह सुनकर कंस क्रोधित होता है और अपनी बहन देवकी और वासुदेव को कारागार में डाल देता है। एक-एक कर देवकी के सभी संतानों को मार देता है। सातवीं संतान योग माया द्वारा रोहिणी के गर्व में पहुंचा देती है। उसके बाद आठवीं संतान को लेकर ठाकुर जी प्रकट होते हैं ।
वासुदेव उन्हें अपने मित्र नंदराय के यहां नंद गांव में देर रात पहुंचा देते हैं। योग माया को कन्या रूप में वहां से ले आते हैं। कंस को पता लगता है तो वह योग माया को मारने के लिए बढ़ता है तभी वह देवी रूप रखकर कंस से कहती हैं कि तुझे मारने वाला गोकुल में प्रकट हो गया है। उधर, गोकुल में जब सबको पता लगता है कि माता यशोदा के लल्ला हुआ है।
चारों तरफ खुशी का माहौल हो जाता है। सभी ग्वाल सखियां अपने सिर पर बधाई का सामान रख नृत्य करती हुई जाती हैं। लाला की सुन के मैं आई यशोदा मैया दे दो बधाई…नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल, आदि बधाई गायन के साथ लीला का विश्राम किया जाता है। रासलीला के मुख्य अतिथि परेश अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, मुरली मनोहर अग्रवाल, आनंद गुप्ता थे।
सभी ने ठाकुर जी का माल्यार्पण कर आरती की। मंडल के दीपू अग्रवाल ने बताया कि रासलीला 11 दिन तक चलेगी। सुबह श्रीमद् भागवत का आयोजन कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
