डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विवि के कुलपति ने आवासीय परिसर की परीक्षा का लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने गुरुवार को परिसर में चल रही विभिन्न विषयों की परीक्षा का निरीक्षण किया। परीक्षा कक्षों में जाकर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए छात्रों के सीटिंग प्लान को क्रास चेक किया। कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने सभी केंद्राध्यक्षों को सीटिंग प्लान के तहत …

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने गुरुवार को परिसर में चल रही विभिन्न विषयों की परीक्षा का निरीक्षण किया। परीक्षा कक्षों में जाकर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए छात्रों के सीटिंग प्लान को क्रास चेक किया।

कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने सभी केंद्राध्यक्षों को सीटिंग प्लान के तहत  परीक्षार्थियों को बैठाने का निर्देश दिया। परीक्षा कक्ष में हवा की आवाजाही के लिए खिड़कियों को खुला रखने का निर्देश दिया। कुलपति द्वारा परिसर के परीक्षा केन्द्रों के बाद प्रशासनिक भवन के कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया गया।

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने प्रथम पाली की परीक्षा में गुरुनानक  महाविद्यालय व झुनझुनवाला महाविद्यालय का जायजा लिया। निरीक्षण के समय परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे के संचालन के साथ परीक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।

मीडिया प्रभारी डॉ विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि विश्वविद्यालय की दोनों पालियों में 45 हजार 714 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। जिसमें 2 हजार 484 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

पढ़ें-सीओए के पूर्व प्रमुख विनोद राय ने कहा- कुंबले को लगता था उनके साथ अनुचित व्यवहार हुआ 

संबंधित समाचार