‘वन मैन आर्मी’ में खतरनाक एक्शन सीन करते नजर आएंगे प्रदीप पांडेय चिन्टू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिन्टू अपनी आने वाली फिल्म वन मैन आर्मी में खतरनाक एक्शन सीन करते नजर आएंगे। प्रदीप पांडेय चिंटू इन दिनों वन मैन आर्मी की शूटिंग नेपाल के मुस्तांग के रमणियों जगहों पर कर रहे हैं। पशुपतिनाथ फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता …

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिन्टू अपनी आने वाली फिल्म वन मैन आर्मी में खतरनाक एक्शन सीन करते नजर आएंगे। प्रदीप पांडेय चिंटू इन दिनों वन मैन आर्मी की शूटिंग नेपाल के मुस्तांग के रमणियों जगहों पर कर रहे हैं। पशुपतिनाथ फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता रंजीत सिंह एवं सोनू खत्री है, जबकि फ़िल्म के निर्देशन सोनू खत्री ही कर रहे है।

इस फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू खतरनाक एक्शन सीन करते नजर आयेंगे। फिल्म में चिंटू का खतरनाक बाईक चेजिंग स्टंट देखने को मिलेगा इस फिल्म में चिंटू के अपोजिट शिल्पा पोखरेल की जोड़ी बनाई गयी है।

सोनू खत्री ने कहा, वन मैन आर्मी पूरी तरह से एक्शन पैक्ड फिल्म होगी, जिसमे दक्षिण भारतीय फिल्मो की तरह एक्शन दिया जा रहा है।श्रीश्रेठ इस फ़िल्म के एक्शन मास्टर है, जो नेपाल के प्रसिद्ध एक्शन मास्टर के रूप में जाने जाते है। चिन्टू के साथ यह मेरी चौथी फ़िल्म है।

गौरतलब है कि फ़िल्म वन मैन आर्मी में प्रदीप पांडेय चिन्टू,शिल्पा पोखरेल, अमित श्रॉफ, और देव सिंह की अहम भूमिका है।गायिका बेबी काजल इस फ़िल्म से भोजपुरी फ़िल्मों में बतौर एक्ट्रेस इंट्री कर रही है।

पढ़ें-IPL 2022: तीन हार के बाद रोहित शर्मा ने बढ़ाया टीम का हौसला, कहा- ‘जीत की बेताबी और भूख’ दिखायें

संबंधित समाचार